Categories: General

WH Family Words – WH Family words in Hindi meaning

WH Family WordsWH Family Words

WH Words List with Hindi Meaning

WH Family क्या है?

WH Family एसे words होते है जिनकी मदद से हम सवाल पूछते है। इन words की शुरुआत मे Wh आता है इसलिए इन्हे WH family कहा जाता है।

जैसे की- What, When, Why, Who, How

आपने देखा की इन सभी words मे पहला अक्षर या तो W है या फिर H है इसलिए इन्हे WH family कहते है।

इसी प्रकार दोस्तो जब बात सवाल पूछने की आती है तो सवाल दो तरह से पूछा जाता है, पहला जिसमे जबाब या तो हाँ होता है या ना, इस तरह के questions पूछने के लिए हम Tenses के अनुसार उनकी Helping Verbs या Modal Verbs का प्रयोग Sentence की शुरुआत मे करते है इस प्रकार के सवालो को Close ended questions कहा जाता है। और दूसरे प्रकार के सवाल वो होते है जिनमे हम हाँ या ना मे जबाब नही दे सकते, उनका जबाब विस्तार मे दिया जाता है और इसी प्रकार के सवालो मे Wh family का प्रयोग किया जाता है। जिन्हे Open Ended Questions कहा जाता है।

WH Family Words List in Hindi

Whatक्या, जो
Whoकौन, जो ( Living)
Whichकौन सा, जो ( Non-Living)
Whoseकिसका,जिसका (L)
Of Whichकिसका,जिसका  ( Non-Living)
Where कहाँ,जहां
Whomकिसे,जिसे,किसको,जिसको (L)
From Whereकहाँ से, जहां से
For Whatकिसलिए,जिसलिए
What forकिसलिए,जिसलिए
Since Whenकब से ( निश्चित समय )
For How Longकब से ( अवधि )
From Whenकब से
With Whomकिसके साथ,जिसके साथ
For Whomकिसके लिए,जिसके लिए
Without Whomकिसके बिना,जिसके बिना
About Whomकिसके बारे मे/ जिसके बारे मे
By Whomकिसके द्वारा/जिसके द्वारा
Towards Whomकिसकी तरफ / जिसकी तरफ
Howकैसे / जैसे
Until Whenकब तक / जब तक
How Manyकितने, जितने ( countable)
How Muchकितना, जितना ( uncountable)
How Cuteकितनी प्यारी
How farकितना दूर
How Goodकितना अच्छा
How Soonकितना जल्दी
How Oldकितना पुराना / कितना बड़ा ( Age)
Whateverजो कुछ भी
Whatsoeverजो कुछ भी
Whoeverजो कोई भी
Whosoeverजो कोई भी
Whichever जो कुछ भी
Whichsoeverजो कुछ भी
Wheneverजब कभी
Howeverजैसे भी, फिर भी
Whomeverजिसे भी
Whomsoeverजिसे भी
Whenceकहाँ से,जहां से
What type ofकिस तरह का
What sort ofकिस तरह का
Which typeकिस तरह का
What then!तो क्या
In what wayकिस तरह से
At what wayकिस तरह से
In whichकिसमे,जिसमे
What elseऔर क्या
Why soऐसा क्यों
Where asजबकि
At what timeकिस समय
How comeकैसे, किस तरह

यह भी पढे :

WH Family Words Examples – WH Family Words का वाक्यो मे प्रयोग

तुम क्या जानते हो ?
What do you know?

क्या तुम जानते हो?
Do you know?

तुम क्या पसंद करते हो ?
What do you like?

आपको अँग्रेजी कौन पढ़ाता है ?
Who teaches you English?

आप किसे सबसे ज्यादा प्यार करते है ?
Whom do you love most?

जिस आदमी से मैंने किताब उधार ली थी वह यहाँ रहता है। 
The man from whom i borrowed the book lives here. 

वह क्यों रो रहा है?
Why is he crying

आप कहाँ रहते है?
Where do you live?

वह वहीं रहता है, जहां मेरा भाई रहता है।
He lives there where my brother lives.

तुम कब तक आ रहे हो?
When are you coming?

आपका पसंदीदा रंग कौन सा है?
Which is your favorite Colour?

यह किसकी कार है?
Whose car is this?

तुम यह काम कैसे करोगे?
How will you दो this work?

आपका भाई कैसा पढ़ाता है?
How does your brother teach?

आप कैसे है?
How are you?

जयपुर से उदयपुर कितनी दूर है?
How far is Udaipur from Jaipur?

आप कितनी देर इंतजार करेंगे?
How long will you wait?

यह रास्ता कितना लंबा है?
How long is this road?

उसने कितना दूध खरीदा?
How much milk did he buy?

आपके पास कितनी कलम है?
How many pens do you have?

आपकी उम्र कितनी है?
How old are you?

यह भी पढे :

Nouns important rules – संज्ञा 

Recent Posts

Subject Verb Agreement Rules and Examples in Hindi

आज का हमारा टॉपिक Subject Verb Agreement है। इस आर्टिकल मे Subject Verb Agreement के प्रयोग को उदाहरण सहित…

1 year ago

जैन धर्म – Jainism in Hindi

छठी शताब्दी ईसा पूर्व में ज़ैन धर्म (Jainism) का तीव्र विकास हुआ। ज़ैन धर्म भगवान को तीर्थकर कहा गया। प्रथम तीर्थकर…

2 years ago

महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय सीमाएँ – International Boundary Lines

अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखाओं की सूची - List of International Boundary Lines रेडक्लिफ रेखा (Redcliff Line):-…

2 years ago

Question Tag | English Grammar Rules in Hindi

Question Tag क्या है? किसी भी वाक्य के बाद आने वाला एक छोटा सवाल, Question Tag कहलाता…

2 years ago

Use of It in Hindi | Meaning & Examples of It in Hindi | It के प्रयोग

आज के इस पोस्ट मे हम इंग्लिश के एक वर्ड "It" के बारे मे पढ़ेंगे।…

2 years ago

Contraction List & Meaning in Hindi

हैलो दोस्तो, आज की पोस्ट मे हम Contractions पढ़ने वाले है। Contractions होते क्या है और इनका…

2 years ago