पीयूस ग्रंथि मस्तिष्क मे पाई जाती है। यह मटर के दाने के समान होती है यह शरीर की सबसे छोटी अंतस्रावी ग्रंथि है। इसे मास्टर ग्रंथि भी कहते है।
इसके द्वारा वृद्धि हार्मोन, ओक्सिटोसिन, ADH/ वेसोप्रेसीन हार्मोन, प्रोलेक्टीन हारमोन स्रावित किए जाते है।
:-ADH / वेसोप्रेसीन हार्मोन –
इस हार्मोन की कमी से बार – बार पेशाब आता है जिसे उदकमेह ( डायबिटीज़ इन्सीपिड्स ) रोग कहते है। यह हार्मोन जल का संरक्षण करता है व मूत्र का सान्द्रण करता है।
;- ओक्सिटोसिन हार्मोन –
इसे Dairy Industry म use करते है।
यह हार्मोन भी पीयूष ग्रंथि द्वारा स्रावित होता है। यह मनुष्य मे दूध का निष्कासन व प्रसव पीड़ा के लिए उत्तरदायी होता है। इसे Love हार्मोन भी कहते है। इसे गर्भपात व बर्थ हार्मोन भी कहते है।
:- सोमेटाट्रोपिन हार्मोन –
इसे वृद्धि हार्मोन भी कहते है। इसकी कमी से बोनापन रोग हो जाता है। व इसकी अधिकता से महाकाय रोग होता है।
:- L-H हार्मोन ( ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन ) –
यह हार्मोन पुरुष मे टेस्टीस्टेरोन हार्मोन को स्रावित करता है तो द्वितीय गौण लक्षण ढाढ़ी मुछो का आना आदि को नियंत्रित करता है।
यह हार्मोन महिला मे अंडोत्सर्ग को प्रेरित करता है।
:- F-SH हार्मोन 9 Folical Stimulating Harmon ) –
यह हार्मोन पुरुष मे शुक्राणु निर्माण व महिला मे अंडाणु के निर्माण को प्रेरित करता है।
2. थाइराइड ग्रंथि
यह ग्रंथि मे श्वास नाली के पास होती है यह शरीर की सबसे बड़ी अंतरस्त्रावी ग्रंथि है। इसकी आकृति H होती है।
इसके द्वरा थाइरोक्सिन हार्मोन स्रावित होता है। इन हार्मोन मे आयोडिन पाई जाती है जो उपापचय की दर को नियंत्रित करता है।
इस हार्मोन की कमी से बच्चो मे क्रिटिनिज़्म रोग व व्यस्क मे मिक्सिडीमा रोग होता है।
इस हार्मोन की अधिकता से ग्रेब्ज रोग, प्लुमर रोग, एक्सोप्थेल्मीक गाइटर रोग ( नेत्र गोलक बाहर आ जाते है ) होता है।
थाईराइड ग्रंथि को स्वयं की आत्महत्या करने वाली ग्रंथि कहते है। क्योंकि कभी कभी दवा लेने पर इसके विरुद्ध शरीर मे ( एंटीबॉडी )बनकर थाइराइड को नष्ट कर देते है जिसे हाशिमोटी रोग कहते है। इसे थाइराइड ग्रंथि का Suicide कहते है।
3. पेराथाईराइड ग्रंथि
इसे परावन्टु ग्रंथि भी कहते है। यह संख्या मे 4 होती है यह पेराथार्मोन हार्मोन स्रावित करती है यह हार्मोन रक्त मे Ca++ बढाता है जो विटामिन दी की तरह करी करता है इसे हार्मोन की कमी से टिटनी रोग होता है।
4. एड्रीनलिन ग्रंथि
इसे अधिवृक्क ग्रंथि कहते है। यह वृवक के ऊपर स्थित होती है। यह ग्रंथि भाय, क्रोध, संकट के दौरान सबसे ज्यादा सक्रिय होती है।
एड़िनलिन ग्रंथि मानव के कोर्टेक्स मे कार्टिसोल हार्मोन स्रावित करती है व मेड्यूला मे एड्रीनलिन हार्मोन मे स्रावित करता है।
कार्टिसोल हार्मोन को जीवन रक्षक हार्मोन भी कहते है। यह स्टीराइड प्रकृति का होता है। इस हार्मोन की अधिकता से कुशिग रोग होता है।
एड्रीनलिन हार्मोन को 3F / करो व मरो हार्मोन भी कहते है।
:- एल्डोस्टीरॉन हार्मोन –
यह एड्रीनलिन ग्रंथि द्वारा स्रावित होता है।
यह हार्मोन जल व खनिज लवण का संतुलन करता है। इसकी कमी से एडिसन रोग होता है।
5. पीनियल ग्रंथि
यह सरीसृपों मे मुख्य विकसित है।
यह मैलाटोनिन हार्मोन स्रावित करती है।
मेलटोनिन मेलानिन संश्लेषण को रोकती है।
पीनियल काय सर्केडियन ताल को दर्शाती है अर्थात यह जैविक घड़ी को नियंत्रित करती है।
6. थाइमस ग्रंथि
थाइमस ग्रंथि को प्रथिरक्षी ग्रंथि भी कहते है यह छाती मे हृदय के समीप पाई जाती है यह ग्रंथि एंटी बॉडी का स्रवण करती है यह ग्रनही बचपन मे बड़ी व व्यस्क अवस्था मे छोटी हो जाती है व्यस्क मे यह अवशेष ग्रंथि होती है।
यह ग्रंथि टी-लिंफोसाइट का परिपक्वन करती है।
7. अग्नाश्य ग्रंथि
अग्नाश्य ग्रंथि को मिश्रित ग्रंथि भी कहते है यकृत के बाद दूसरी सबसे बड़ी ग्रंथि है इस ग्रंथि मे लैगरहैन्स द्वीप समूह पाया जाता है।
जिसमे एल्फा व बीटा कोशिकाएँ पाई जाती है जिसमे बीटा कोशिका द्वारा इंसुलिन हार्मोन का स्राव होता है जो रक्त मे ग्लूकोज को कम करता है व एल्फा कोशिका द्वारा ग्लूकागोन हार्मोन का स्रवण होता है जो रक्त मे ग्लूकोज के स्तर को बढाता है।
:- इंसुलिन –
यह एक प्रकार की प्रोटीन है जो 51 Amino Acid से मिलकर बनी हटोई है। इंसुलिन की संख्या फ़्रेडरिक सेगर ने दी थी व इसका टीका बेस्ट व बेरिंग ने तैयार किया। मानव द्वारा निर्मित प्रथम इंसुलिन हयूमूलीन मे बनी।
इंसुलिन की अधिकता से हाइपोग्लासीनिया रोग हो जाता है। इंसुलिन की कमी से डाइबिटीज़ मेलिटस ( मधुमेह ) रोग हो जाता है।
Endocrine System Function Questions and Answers
– दुधजनक हार्मोन का स्त्राव कहाँ पर होता है ? – पीयूष
– पीयूष ग्रंथि शरीर मे किस स्थान पर स्थित होती है ? – मस्तिष्क के आधार मे
– मानव शरीर मे वे नियंत्रण केंद्र कहाँ है जो भूख, पानी, संतुलन तथा शरीर के तापमान को विनियमित करते है ? – हाइपोथैलेमस ग्रंथि
– मानव शरीर की कौनसी ग्रंथि, पीयूष ग्रंथि से हार्मोन से रिसाव को नियंत्रित करती है? – हाइपोथैलेमस ग्रंथि
– मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि मिश्रित ग्रंथि है ? – अग्न्याशय
– स्तनपायी मे सबसे बड़ी ग्रंथि कोनसी होती है ? – यकृत
– थाइराइड ग्रंथि की सामान्यता बनये रखने के लिए नमक मे आयोडिन किस रूप मे मिलाया जाता है ? – KI
– इंसुलिन का आविष्कार किसने किया ? – एफ.बेंटिंग
– हार्मोन के रूप मे कार्य करने वाले प्रोटीन का उदाहरण बताइये ? – ओक्सिटोसिन
– जानवरो की एक जाती द्वारा उस जाति के अन्य सदस्यो को आकर्षित करने के लिए मोचित किए जाने वाले रसायनिक द्रव्य है – फेरोमोन
– मानव शरीर मे कौनसी ग्रंथि एसी है जिसका संबंध शरीर की उतेजना से है ? – अधिवृक्क
– यह नर लिंग हार्मोन है ? – टेस्टोस्टेरोन
– वृद्धिकर हारमोन बनाया जाता है – पीयूष ग्रंथि द्वारा
– जीआरवी का रोग, किस कारण से होता है ? – थाइराइड की अतिसक्रियता
– आमाशय ग्रंथियो की पेपसीन स्त्रावि कोशिकाएँ है ? – मुख्य कोशिकाए
– स्तन पाइयो मे स्वेद ग्रंथियो मूलत: संबन्धित है ? – ताप नियम से
– आदमी के कंठ के किस भाग को अवटु अद्वर्ध कहा जाता है ? – थाइराइड उपास्थि
– एक मासिक धर्म चक्र के दौरान सामान्यतया नि:सृत अंडो की संख्या कितनी होती है ? – 1
– आयोडिन की कमी के कारण क्या होता है ? – घेंघा
– आयोडीनयुक्त नमक लाभकारी होता है – थाइराइड के काम के लिए
– ए.सी.टी. हार्मोन स्रावित होता है ? – पीयूष ग्रंथि से
– डायबिटीज़ मेलिटस किस हार्मोन के कम बनने से होती है ? – इंसुलिन
– जब कोई व्यक्ति रोता है तो इसके सक्रियन के कारण नाक से जल विसर्जन होता है ? – अश्रुकारी ग्रंथि
– टीकाकरण द्वारा किसको नियंत्रित किया जा सकता ? – मधुमेह
– मधुसूदनी ( इंसुलिन ) अंत:स्त्रावी ( हार्मोन ) एक – पेप्टाइड है
– माँ और शिशु के बीच गले लगना या चूमना किस हार्मोन को प्रेरित करता है ? – ओक्सिटोसिन
– थाइराइड ग्रंथि से थाइरोक्सिन स्त्रावित करने वाला अन्त: स्त्रावी हार्मोन कौनसा है ? – THS
– अग्न्याशय को पाचन रस के उत्पादन के लिए उत्तेजित करने वाला हार्मोन कौन है ? – सीक्रिटिन
– गाय ओर भैस के थनों से दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सुई लगाई जाती है ? – ओक्सिटोसिन
– कौनसा हार्मोन लड़ो और उड़ो हार्मोन कहलाता है ? – एड्रीनेलिन
– एस्ट्रोजन जो एक हार्मोन है, किसके द्वारा उत्पादित होता है ? – ग्राफ़ियन पुटिका
– डहेलिया की जड़ो से प्रपट होता है ? – इंसुलिन
– साइटोकाइपिन, इथिलीन तथा जिब्रलीन आदि है ? – पादप हार्मोन्स
– इंसुलिन का उत्पादन किया जाता है ? – आइलेट्स ऑफ लैंगरहैन्स के बीटा कोशिकाओ द्वारा
– बही: स्त्रावी ग्रंथि के उदाहरण है – दुग्ध, स्वेद, अश्रु, श्लेष्म तथा लार ग्रंथियां
– खास तौर से हड्डियों की वृद्धि को नियंत्रित करता है ? – पीयूष ग्रंथि द्वारा स्त्रावित STH हार्मोन
– STH के न्यून स्त्रावण से समस्या उत्पन्न होती है ? – बौनापन की
– थाइराइड ग्रंथियों को हार्मोन स्ट्रावित करने के लिए उत्तेजित करता है ? – पीयूष ग्रंथि द्वारा स्त्रावित LTH हार्मोन