किसी भी वाक्य के बाद आने वाला एक छोटा सवाल, Question Tag कहलाता है।
He is a pessimist, Isn’t he?
It is very cold, Isn’t it?
Question Tag के नियम
वाक्य एवं Question tag एक ही Tense मे होने चाहिए।
अगर वाक्य Positive हो तो Question tag Negetive होना चाहिए और अगर वाक्य negetive हो तो Question tag Positive होना चाहिए।
Question tag मे हमेशा Pronoun का प्रयोग करें।
Negetive Question tag मे Helping Verb एवं not के Contrected form का प्रयोग करें। (hadn’t, didn’t, isn’t)
कुछ शब्द जैसे Hardly, Seldom, Scarcely इत्यादि अर्थ से नकारात्मक होते है हालांकि इनमे not स्पष्ट रूप से नहीं दिखता। इनके Question tag Positive होते है।
अगर Sentence की शुरुआत Let’s / Let us से किया जाए तो Question tag “Shall we” होगा।
अगर वाक्य मे There Subject के रूप मे प्रयुक्त हो तो There के बाद आने वाला verb एवं ThereQuestion tag के रूप मे प्रयुक्त होंगे।
Question tag हमेशा वाक्य के मुख्य भाग के अनुसार प्रयुक्त होना चाहिए।
Little एवं Few अर्थ मे ”ना के बराबर” होते है। अगर इनका प्रयोग वाक्य मे हो तो वाक्य अर्थ से नकारात्मक हो जाता है। एसे वाक्यो के Question tag Affirmative होंगे negetive नहीं।
Imperative sentences (आदेश/ निवेदन वाले वाक्य) मे आग्रह के लिए Question tag मे ‘Won’t you‘ का प्रयोग होता है।
किसी व्यक्ति से कोई कार्य करने की कहने के लिए या कुछ offer करते समय भी ‘will you/ would you?‘ का प्रयोग होता है।
‘Can’t you’ बेसब्र अवस्था (Impatience) को दर्शाता है।
Negetive Imperative वाक्यो मे ‘will you?’ का प्रयोग Question tag के रूप मे होता है।
सामान्यत: ‘am not‘ का contracted form नहीं होता है। इसलिए Question tag मे ‘aren’t’ का प्रयोग किया जाता है।
No one, none, each, every, everyone, everybody, इत्यादि form से singular है। इनके साथ singularverb, singular pronoun इत्यादि का प्रयोग होता है। लेकिन Question tag मे ये बहुवचन के रुप मे प्रयोग किए जाते है।
अगर वाक्य मे ‘Anything, something, nothing इत्यादि के जैसे uncountable एवं non-living nouns का प्रयोग subject के रूप मे हो तो Question tag मे singular verb एवं singular pronoun (it) का प्रयोग होगा।
Collective noun का प्रयोग singular form मे होता है। इनके साथ Question tag मे singular verb एवं singular pronoun का प्रयोग करे। लेकिन अगर collective noun मे मतभेद हो या हम प्रत्येक व्यक्ति की बात करे, तब plural verb एवं plural pronoun प्रयुक्त होंगे।